जब मंच में जगह नही मिलने से नाराज जिपं उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी बैठ गए मंच के सामने जमीन पर… राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने हाथ पकड़ बैठाया मंच पर…अमृतधारा महोत्सव…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के ग्राम लाई में आयोजित एक दिवसीय अमृतधारा के शुभारंभ अवसर पर उस समय हड़कम्प मच गया, जब मंच पर जगह नही मिलने से नाराज जिला पंचायत के उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी अपने समर्थकों के साथ मंच के सामने जमीन में बैठ गए। यह देख स्थानीय विधायक व राज्यमंत्री गुलाब कमरो फौरन मंच से उतरे और वेदांती तिवारी से कहा आप मेरे सीनियर हैं आप का स्थान मंच पर है। उन्होंने अफसरों को भी टाइट लिया। इसके बाद कार्यक्रम सुचारू रूप से आरम्भ हुआ।
इस दौरान मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, चिरमिरी मेयर श्रीमती कंचन जायसवाल, कलेक्टर डोमन सिंह, जिपं सीईओ तूलिका प्रजापति, नपा मनेन्द्रगढ़ अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, नपा बैकुण्ठपुर अध्यक्ष अशोक जायसवाल,जनपद मनेन्द्रगढ़ अध्यक्ष डॉ.विनय शंकर सिंह, नपा मनेंद्रगढ़ उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, राजेश साहू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।