श्रीराम सेना की छिंदिया इकाई का गठन..27 फरवरी से होने वाली श्रीमद भागवत कथा के आयोजन की बनी रुप रेखा..
श्रीराम सेना का गाँव-गाँव हो रहा विस्तार..
श्रीराम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में गत दिवस श्रीराम सेना की कोरिया जिले के बैकुंठपुर अंतर्गत छिन्दिया इकाई का गठन हुआ। जिसमें ग्राम छिन्दिया में आगामी होने वाले 27 फ़रवरी से श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन की रूप रेखा तय गयी।
बैठक मुख्य रूप से मनोज गुप्ता, अतुल शुक्ला, कमलेश गुप्ता छोटू भैया, लक्ष्मी जासवाल, सुशील गुप्ता, धर्मपाल राजवाड़े सहित बड़ी संख्या मे श्री राम सेना के सदस्य उपस्थित रहे ।