भाजपाइयों को संरक्षण देने से बाज आए अधिकारी और कर्मचारी- सौरव मिश्रा..सत्ता बदल गयी लेकिन सरकारी कर्मचारियों की मानसिकता नही बदली..
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और तेजतर्रार कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले नेता सौरव मिश्रा ने बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा के 15 साल के कुशासन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संघर्ष और आमजनों के सहयोग से आज कांग्रेस दुबारा सत्ता में आ पाई है, सरकार को सत्ता में आये एक साल से अधिक समय हो गया है फिर भी कुछ अधिकारी और कर्मचारी भाजपाइयों के एहसानों का मोह नही त्याग पाए है और उनके कामों को प्राथमिकता देने के साथ साथ ही उनको संरक्षण देने का काम कर रहें हैं ब्लॉक प्रवक्ता ने कहाँ कि आज भी कुछ अधिकारी सरकारी योजनाओं की सही सही जानकारी आमजनों तक ना पहुँचा कर, उन योजनाओं को गलत साबित करने में जुटे रहते है जिससे प्रदेश के कांग्रेस सरकार की किरकिरी हो, उसका अप्रत्यक्ष रूप से लाभ विपक्षी पार्टियों को मिले।
मिश्रा ने कहा की अधिकारियों द्वारा संरक्षण दिए जाने के कारण आज भी राशन दुकानों, पंचायतों, निगमों, सहित आधे से अधिक लाभ के पदों में भाजपाई जमे हुए है और संघर्ष के दिनों में कांग्रेस का साथ देने वाला कार्यकर्ता आज भी पीछे है, मिश्रा का स्पष्ट कहना है कि 15 साल भाजपा के राज में पंचायतों और निगमों में ठेकेदारी कर भ्रष्टाचार करने वाले भाजपाइयों पर उनकी विशेष नजर होगी, किसी भी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अगर उन को संरक्षण प्रदान किया गया तो उसकी नामजद शिकायत छेत्रीय विधायक के साथ-साथ प्रभारी मंत्री शिव डेहरिया, विभागीय मंत्री और मुख्यमंत्री को भी की जाएगी साथ ही उनका समर्थन करने वाले कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी मोर्चा खोला जाएगा ताकि आमजनों के साथ साथ कांग्रेस के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को उनका हक मिल सके।