ग्रामीण अंचलों में छिपी है अद्भुत खेल प्रतिभाएं.. सौभाग्यवती सिंह, स्व.सुबरन सिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में रजौली का कब्जा..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित फूलपुर खेल मैदान में चल रही स्व.सुबरन सिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में आमगांव ने रजौली हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में अद्भुत खेल प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। बस जरूरत है इन्हें निखारने की।
प्रतियोगिता में पहुंचे भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस तरह के टूर्नामेंट होने से स्थानीय युवकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। जिससे आगे उन्हें और अच्छा प्लेटफॉर्म मिलता है।
विजेताओं और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य विजय राजवाड़े , अंचल राजवाड़े, जनपद सदस्य रामचंद्र राजवाड़े, जगमनी टोप्पो कमलेश गुप्ता,अतुल शुक्ला, प्रताप सिंह, संदीप गुप्ता, गणेश कुजूर , जीतराय, लालू यादव ,संजय टोप्पो, पिंकी कुजूर, गीता राजवाड़े,गणेश, जगदीश सहित अनेक फुटबॉल प्रेमी व ग्रामीण उपस्थित रहे।