
हमारी मातृभाषा हमारा गर्व…स्लोगन प्रतियोगिता में आकांक्षा प्रथम…80 लोगो ने स्लोगन प्रतियोगिता में लिया भाग…
टूरिज्म क्लब का आयोजन...
टूरिज्म क्लब क़े संचालक प्रफुल जैन ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा हमारी मातृभाषा हमारा गर्व विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 80 लोगो ने भाग लिया। जिसमे
प्रथम स्थान आकांक्षा शुक्ला ग्राम परसगडी
स्लोगन ” जो स्थान है नारी क़े माथे मे बिंदी का, वही स्थान है भाषाओं मे हिंदी का” को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान कमलेश सिंह लेदरी स्लोगन ” बिन मातृभाषा क़े साहित्य भी वीरान रहेगा, हिंदी रहेगी तभी हिन्दोस्तान रहेगा” द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान अंकिता अग्रवाल मनेन्द्रगढ़ स्लोगन “विदेशों में भी जज़्बात जगाई थी, जब “मेरे प्रिय भाइयों और बहनों” की मीठी बोली हिंदी आयी थी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
इस दौरान संस्था अध्यक्ष प्रीती पोद्दार एवं सचिव रूचि अग्रवाल ने कहा कि इस प्रतियोगिता क़े माध्यम से नगर मे स्थित लेखन की कला को जागरूक करने का अवसर उत्पन्न करना है।आगे भी अन्य विषयों मे इस तरह क़े आयोजन नगर मे किये जायेंगे।
