कड़क आईजी डांगी ने सुस्त व लापरवाह कोतवाल को किया लाइन अटैच..नाबालिग से गैंग रेप मामले में दिखाई थी लापरवाही..
मामला बलरामपुर जिले का..
बलरामपुर जिले के ग्राम सरनाडीह स्थित शिवगढ़ी मंदिर में 19 फरवरी की रात प्रवचन कार्यक्रम चल रहा था। प्रवचन में १४ साल की बालिका अपनी सहेली के साथ गई थी। रात में यहां से लौटते समय बाइक सवार दो युवकों ने बालिकाओं का रास्ता रोक लिया व छेड़छाड़ करने लगे।
इस दौरान सहेली हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों को दांत काट कर वहां से भाग गई, लेकिन 14 वर्षीय बालिका को आरोपी अपने साथ जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर ग्राम हेगवार में पहाड़ पर स्थित एक सूने मकान में ले गए। यहां आरोपियों का एक साथी पहले से मौजूद था, तीनों आरोपी पूरी रात उसके साथ बलात्कार करते रहे। इधर सहेली ने गांव में आकर बालिका के परिजन को घटना की सूचना दी।
आरोप के मुताबिक रात में ही परिजन ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नही किया। आरोपी प्रातः लगभग 4 बजे बालिका को छोडक़र फरार हो गए। वहां से बालिका दर्द से कराहती हुई किसी तरह अपनी सहेली के पास पहुंची, फिर उसके साथ अपने घर आई और परिजन को घटना से अवगत कराया।