आंगनबाड़ी का ताला तोड़ चोरी…गैस सिलेंडर, चावल सहित अनेक सामानो की चोरी..
अमरजीत सिंह
कोरिया मुख्यालय बैकुंठपुर से महज 5 किलो मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत सलका बसोरपारा में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार की देर रात्रि अज्ञात चोरो ने धावा बोल दिया।
आंगनबाड़ी के लोहे के गेट में लगा टाला तोड़कर अंदर रखे सामान गैस सिलेंडर,बर्तन, रैक,अलमारी व शासन द्वारा बच्चो के मध्यान्ह भोजन हेतु दिया गया 30 किलो चावल भी चोरों ने पार कर दिया।
बुधवार की सुबह आंगनबाड़ी अधिक्षिका व सहायिका के द्वारा कार्यालयीन समय पर पहुंच,आंगनबाड़ी का दरवाजा खुला देख डंग रह गयीं।अंदर जाकर देखा तो आंगनबाड़ी का सारा मुख्य सामान गायब था।जिसकी जानकारी अधीक्षिका द्वारा आला अधिकारियों को दी गयी।अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच घटना के संबंध में ग्रामीणों से बातचीत की।