आई जी डांगी ने मनेंद्रगढ़ टीआई को लगाई फटकार..5 सौ का लगाया अर्थदण्ड..सरगुजा रेंज के आईजी रतन लाल डांगी 2 दिन के कोरिया प्रवास पर..
सरगुजा रेंज के प्रभारी रतनलाल डांगी ने जब से प्रभार संभाला है तब से वह लगातार विभिन्न जिलों के थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं। जिससे थानों में अनुशासन व डिसिप्लिन बढ़ गया है। इसका असर पुलिस व्यवस्था पर भी नजर आने लगा है इसी के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक रतनलाल डांगी गुरुवार की देर शाम चिरमिरी थाने पहुंच गए।इसके बाद सुबह जब वह मनेंद्रगढ़ थाने का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहाँ की अव्यवस्था देखकर वह हैरान रह गए। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह को फटकार लगाते हुए ₹500 का अर्थदंड लगाने का आदेश एसपी को दिया है। आईजी ने मनेंद्रगढ़ थानों के समस्त रिकॉर्डर व माल गोदाम का निरीक्षण कर इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस स्टाफ से थाना परिसर के आसपास साफ-सफाई रखने के अलावा थाने आई फरियादी महिलाओं से सम्मानजनक व्यवहार करने का निर्देश दिया।