गुलाब कमरो ने विधानसभा उठाया भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के जल संसाधन के डायवर्सन का मुद्दा..कृषि मंत्री चौबे ने दिए जांच के आदेश…
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर चुनाव के विधायक गुलाब कमरों ने आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से पूछा कि भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई रकबा बढ़ाने हेतु जल संसाधन विभाग द्वारा निर्माण कराए गए घुटरा डायवर्सन, बिहीनाला, सिरियाखोह डायवर्सन, बदरा जलाशय, मंगनीमाटी डायवर्सन, शैलापत्थर डायवर्सन, बिजली झरिया डायवर्सन से सिंचाई सुविधा का लाभ ले रहे किसानों की संख्या में सिंचाई का रकबा कितना है। इसके अलावा उक्त डायवर्सन से वर्तमान में सिंचाई हो रही एवं नहरों की स्थिति का भी प्रश्न सदन में उठाया।
जिस पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सिंचाई का लाभ उठा रहे किसानों की जानकारी देते हुए बताया कि कोरिया जिले में जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित उक्त सभी डायवर्सन निर्माण कार्य के लिए जांच के आदेश दिए जा रहे हैं।