सपा नेता मुलायम सिंह की मौत.. पार्टी में शोक की लहर, कई नेता पहुंचे..
लखनऊ: यूपी के बांदा जिले के अस्पताल में जहरीला पदार्थ खाने पर भर्ती सपा नेता मुलायम सिंह यादव की बुधवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई । यह जानकारी आकस्मिक चिकित्सा सेवा अधिकारी (ईएमओ) ने दी है।
जिला सरकारी अस्पताल के ईएमओ डॉ. विनीत सचान ने बताया, “सपा नेता और अतर्रा के नगर पालिका परिषद के सभासद मुलायम सिंह यादव (33) को संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लेने पर इलाज के लिए यहां रविवार को भर्ती कराया गया था, बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।” उन्होंने बताया, “पोस्टमॉर्टम के लिए शव पुलिस के सुपूर्द कर दिया गया है।”
नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने बताया कहा कि, यह मात्र एक हादसा है या इसके पीछे कोई साजिश है, इसका अभी पता नहीं लग पाया है।
अस्पताल प्रशासन के द्वारा मौत की सूचना मिलते ही सपा नेता के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी। उधर इस घटना के सामने आने के बाद से पार्टी के नेताओं का मुलायम सिंह के घर पहुंचने का सिलसिला जारी है।