फ्लैग मार्च कर पुलिस और प्रशासन ने कहा धारा 144 का करें पालन..जनता कर्फ्यू में खुलेंगी मेडिकल, खाने-पीने की दुकान…
कोरोना वायरस के संक्रमण की जागरूकता को लेकर पुलिस कप्तान चंद्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर सुखलाल अहिरवार, एसडीएम एएस पैकरा, एडिशनल एसपी डॉ. पंकज शुक्ला, तहसीलदार ऋचा सिंह, नपा सीएमओ ज्योत्स्ना टोप्पो, नायब तहसीलदार अंकिता पटेल के साथ भारी पुलिस कर्मियों ने शहर में फ्लैग मार्च किया। पुलिस और प्रशासन ने मुख्य मार्ग से होते हुए काफी देर तक पैदल चल शहर का भृमण किया। एसडीएम ने बताया कि कल खाने पीने की दुकानें, मेडिकल स्टोर सहित अवश्य सेवाएं चालू रहेंगी, लोग धारा 144 का पालन करे।