
कमलनाथ फिर बनेंगे CM,15 अगस्त पर फहराएंगे झंडा-MP कांग्रेस का दावा…बीजेपी को 15 साल मिले और हमें सिर्फ 15 महीने : कमलनाथ..
मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक अब खत्म हो चुकी है। सिंधिया की बगावत के बाद कमलनाथ सरकार गिर चुकी है। शुक्रवार को फ्लोर टेस्ट से पहले कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफा दे दिया था।
इस बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक ट्वीट किया है। इसमें 15 अगस्त के पहले वापस कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया गया है। ऑफिशियल हैंडल से किए गए इस ट्वीट में कहा गया है कि कमलनाथ 15 अगस्त को ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे. साथ ही ताजा घटनाक्रम को ”अल्प विश्राम” करार दिया गया है।
बता दें गुरूवार देर रात विधानसभा स्पीकर ने 16 बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर किए थे। सभी विधायक सिंधिया कैंप से थे। 6 विधायकों के इस्तीफे पहले भी मंजूर किए जा चुके थे. एक बीजेपी विधायक शरद कोल ने भी इस्तीफा दिया है।
इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं. उन्हें पार्टी ने राज्यसभा में भी नामित किया है। वहीं कांग्रेस के सभी बागी विधायकों ने भी शनिवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
बीजेपी को 15 साल मिले और हमें सिर्फ 15 महीने : कमलनाथ
शुक्रवार को इस्तीफे का ऐलान करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी को 15 साल मिले और मुझे सिर्फ 15 महीने. हमारी सरकार बनी तो हर 15 दिन में बीजेपी कहते थे कि यह सरकार 15-30 दिन में चली जाएगी. कमलनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बीजेपी को यह रास नहीं आया. हमारे विधायकों को प्रलोभन दिया गया. उन्हें बंधक बनाया गया और साजिश करके हमारी सरकार को गिरा दिया गया. जनादेश का अपमान किया गया.