लोग रखें धीरज… लॉक डाउन में भी किराना..दूध, सब्जी, फल, रिचार्ज आदि की सेवाएं रहेंगी जारी..एसडीएम ने की अपील…
स्टॉक इकट्ठा करने की हड़बड़ी से बचें...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन पूरे देश मे लॉक डाउन करने की घोषणा के साथ ही किराना दुकानों और सब्जी मंडी में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
इसी के मद्देनजर कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर एसडीएम एएस पैकरा ने जनता से धीरज रखने की अपील की है उन्होंने कहा है कि पहले की तरह ही रोजमर्रा की चीजों जैसे किराना, दूध, सब्जी, फल, रिचार्ज, गैस आदि की दुकाने निर्धारित अवधि में खुले रहेंगे। भीड़ जैसी स्थिति निर्मित ना करें।
एसडीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में जो एहतियात बरती जा रही है उसका लोग प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग करें। उन्होंने आगे कहा कि जब तक अति आवश्यक ना हो घर से बाहर ना निकले और यदि घर से बाहर निकलना पड़े तो अपनी आईडी लेकर अवश्य निकले। एसडीएम ने यह भी कहा कि लोग घरों में रहकर कोरोना वायरस से लड़ने की जंग में अपना सहयोग प्रदान करें।