कोरोना वायरस::श्रीराम सेना ने बढ़ाया सहयोग का हाथ, जारी किया हेल्पलाइन नंबर…लॉक डाउन में फंसे लोगों को जिला प्रशासन की मदद से पहुंचाया जाएगा घर…
जहां पूरा भारत विचित्र महामारी कोरोना से जूझ रहा है, वहीं केंद्र और राज्य की सरकारें इससे लड़ने के लिए विभिन्न तरीके आजमा रहे हैं।जिसके कारण पूरे भारतवर्ष में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया गया है। वहीं श्रीराम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल ने इस स्थिति पर निर्मित बड़ी समस्याओं पर अपनी चिंता व्यक्त की।
लंबे लाकडाउन की स्थिति में मजदूर, गरीब वर्ग और उनके परिवार के सामने जीविकोपार्जन की गंभीर समस्या दिन प्रतिदिन निर्मित होते जा रही है।हालांकि सरकारें और स्थानीय निकाय इसके लिए प्रतिबद्ध हैं और हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि किसी को भी दैनिक जीवन की आवश्यकताओं से वंचित ना होना पड़े।
दूसरी बड़ी समस्या ऐसे लोगों के समक्ष निर्मित हो गई है जो बाहर से मजदूरी करने अन्य शहरों, नगरों में आए और लाकडाउन से पहले अपने घरों तक नहीं लौट पाए। सरकार विदेशों से भारतीयों को एयरलिफ्ट कर वापस तो ला रही है,परंतु ऐसे गरीब, मजदूर वर्ग तथा दूरदराज शहरों में फंसे छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए किसी प्रकार का कोई उपाय नहीं किया गया, यह ,100-200 किलोमीटर परिवार समेत पैदल चल कर घर तक जाने को मजबूर हैं। कई जगहों पर बड़ी भयावह दृश्य देखने को मिल रही है,तथा ऐसी परिस्थिति में इनको व अन्य लोगों को संक्रमण बढ़ने की आशंका है।
सबसे बड़ी विकट और गंभीर समस्या यह है कि लाकडाउन की स्थिति में जो परिवार या परिवार का सदस्य कोरोना से परे किसी अन्य बीमारी से पीड़ित है या पीड़ित हो रहा है तो उसे उचित चिकित्सीय सुविधा नहीं मिल पा रही, सारी चिकित्सीय सुविधाएं केवल कोरोना से लड़ने में लगी हुई हैं। सरकार प्रशासन और स्थानीय निकायों को इस ओर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है।
श्रीराम सेना प्रमुख ने कुछ व्यक्तिगत हेल्पलाइन नंबर 9131279535-संजय अग्रवाल, 9179037200-मनोज गुप्ता, 9691474737-अतुल शुक्ला, 9424259504-कमलेश गुप्ता जारी कर कहा यदि किसी परिवार को दैनिक जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो पा रही हो,यदि वे अपने घरों से दूर लाकडाउन के कारण फंसे हुए हों,तो इन नंबरों पर या श्रीराम सेना के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकते हैं।यथासंभव सहयोग कर समस्या का निराकरण किया जाएगा।
सबसे बड़ी बात यदि कोई परिवार कोरोना से अलग किसी बीमारी से पीड़ित हो,या जिन्हे किसी कारणवश तत्काल चिकित्सीय सुविधा की आवश्यकता हो, उन्हें मोबाइल, व्हाट्सएप, वीडियो कॉलिंग के जरिए उचित चिकित्सा का व्यवस्था किया जाएगा। आप विषम परिस्थिति में दिए गए श्रीराम हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग कर सकते हैं।
संजय अग्रवाल ने अपील की है कि लाकडाउन का पूरी तरह साथ दें, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें, जिससे अति शीघ्र कोरोना से भारत मुक्त हो सके।