सेवा ही संगठन के तहत जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता पहुचे खर्रा घाट क्षेत्र में* *गुरूपाल भल्ला,सुभाष पाण्डेय,श्रीकान्त सोमावार, पवन शर्मा,रतिंद राय रहे मौजूद*
रायगढ़:- आज भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी जिले में सेवा संगठन के तहत गरीब व मध्यम वर्ग परिवार तक कोरोना काल को लेकर जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम रखा गया है,जिसमे उनको उनकी जरूरत के हिसाब से राशन,सब्जी व अन्य सामग्री उपलब्ध कराना व वैक्सीन को लेकर जागरूकता,क्योंकि कोरोना को हराना है तो वैक्सीन लगवाना ही उसका उपाय है,आज इस कार्यक्रम के तहत बेलदुला खर्रा घाट में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जशपुर जिले के संगठन प्रभारी गुरूपाल भल्ला के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया व 50 से अधिक परिवारों को उनकी जरूरत के हिसाब से राशन वितरण किया गया,आज के इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए, नगर निगम के पूर्व सभापति व वरिष्ठ पार्षद सुभाष पाण्डेय ने महिला समूह व आमजन को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र के नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने इस कोरोना महामारी के देखते हुए सभी अन्त्योदय व मध्यम वर्ग परिवार को कैसे सहयोग करने का प्रयास किया है इस पर प्रकाश डाला व नगर निगम से हम किस तरह सहयोग प्राप्त किये उस पर प्रकाश डाला वही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरूपाल भल्ला ने बताया कि नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने जहां समय समय पर गरीब और मध्यम परिवार को सहायता पहुचाने हेतु प्रयासरत है,वही दो दिन पूर्व ही नरेंद्र मोदी जी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अन्त्योदय परिवार को आगामी नवम्बर माह तक प्रति यूनिट 5 किलो चावल अतिरिक्त देने का वादा किया वही 18+ वाले सभी वर्ग को वैक्सीन निशुल्क कर दिया ताकि कोई भी व्यक्ति वैक्सीन से अछूता ना रहे ताकि हम कोरोना को हरा सके,और उन्होंने क्षेत्र वासियो को विश्वास दिलाया कि वह और भारतीय जनता पार्टी रायगढ़ का हर कार्यकर्ता इस कोरोना महामारी के काल मे आमजन के साथ खड़ा है और हर सम्भव मदद को तैयार है,आज के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीकान्त सोमावार ने भी संबोधित किया, तथा भाजपा आई टी सेल के प्रदेश कार्यसमिति व सरगुजा सम्भाग प्रभारी पवन शर्मा,भाजपा एन जी ओ प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रतिंद राय,भाजपा रायगढ़ नगर मण्डल के सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक शर्मा, रजनी देवांगन,युवराज ध्रुव सहित अन्य क्षेत्र वासी मौजूद थे,कार्यक्रम का संचालन युवा नेता सौरभ चौधरी ने किया !