
भाजपा का हर घर तिरंगा अभियान:: युवा नेता राहुल ख़स ने घर घर जाकर वितरण किया तिरंगा झंडा..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/ भाजपा युवा नेता राहुल खस ने बैकुंठपुर जिले के हर ग्राम पंचायतो में घर – घर जाके तिरंगा वितरण किया,एवं धुआंधार जनसम्पर्क कर देवतुल्य जनता की समस्याओं को सुना एवं निराकरण करने का आश्वासन दिया,साथ ही क्षेत्र के कोतवाली में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी गणों को तिरंगा झंडा देकर के देश के अमर वीर शहीदो को याद कर नमन किया गया,जिसमें क्षेत्र के व्यापारी बंधुओं का भी अच्छा खासा जनसमर्थन देखने को मिला राहुल खस भाजपा के एक छोटे से कार्यकर्ता है जो बिना कोई स्वार्थ के पार्टी के काम को एवं पार्टी की विचारधारा को जन – जन तक पहुंचाने का कार्य करते है।
राहुल खस ने ब्यूरो चीफ लाल दास महंत से संवाद करते हुऐ बताया की पद – कद से कुछ नहीं होता है बड़े -बड़े पद और कद वाले आये और समाप्त हो गए काम करता है तो आदमी का व्यक्तित्व,उसका खुला मन,और मेहनत बाकी खूब मेहनत करो और सब ऊपर वाले के हाथ मे छोड़ दो