सबके सर पर छत दे कर उनका सम्मान बढ़ा रही भूपेश सरकार-गुलाब कमरो…इस सरकार में किसी को परेशान होने की जरूरत नही-डॉ. विनय..चिरमिरी में राजीव गांधी आश्रय पट्टा का वितरण…
सबके सर पर छत दे कर उनका सम्मान बढ़ा रही भूपेश सरकार-गुलाब कमरो…इस सरकार में किसी को परेशान होने की जरूरत नही-डॉ. विनय..चिरमिरी में राजीव गांधी आश्रय पट्टा का वितरण…
अनूप बड़ेरिया
भरतपुर- सोनहत के विधायक व सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो के मुख्य आथित्य व मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल की अध्यक्षता एवं नगर निगम आयुक्त सुमनराज की उपस्थिति में नगर निगम चिरमिरी के बड़ी बाजार में शासन की महतत्वकांक्षी योजना के तहत शहरी क्षेत्र में राजीव गांधी आश्रय पट्टा योजना के अंतर्गत पट्टा वितरण किया गया।
इस दौरान राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने अपने उद्बोधन में कहा कि भूपेश सरकार सभी के सर पर छत देकर उनका सम्मान बढ़ाने का कार्य कर रही है। सरकार ने वादा किया था कि जो जिस जमीन में वर्षो से काबिज है उसे नजूल का पट्टा राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत वितरित किया जाएगा, अब सरकार उस वादे को निभा रही है।
मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल विधायक की छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार में किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है उनकी हर समस्या व परेशानी को दूर किया जाएगा। इसी वजह से इस योजना के अंतर्गत लोगों के रहने की दिक्कत को दूर करना, इसके अलावा सभी को चावल देकर भोजन की समस्या को दूर करना इस सरकार का यह कार्य जनता के लिए है।
इस दौरान रामनरेश पटेल, कृष्ण मुरारी तिवारी, सुभाष कश्यप, शिवांश जैन, रामअवतार अलगमकर, अल्लु केशरवानी, अरुण विश्वकर्मा , चंद्रभान बर्मन, राजेश साहू रंजीत सिंह, अरमान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।