समाज ने कहा रहो अलग-अलग.. लेकिन इस प्रेमी युगल ने उठा किया यह ख़ौफ़नाक कदम..कि.. देख लोगो के खड़े हो गए रोंगटे..कोरिया से बड़ी खबर…
कोरिया जिले के सोनहत थाना अंतर्गत ग्राम रावतसरई में बुधवार को समाज के लोगो ने बैठक कर एक प्रेमी युगल को अलग-अलग रहने का फरमान सुना दिया। जिसके बाद दोनों ने एक साथ जंगल मे एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
दरअसल आशीष यादव गांव की पंडो समाज की संगीता से काफी समय से प्रेम करता था। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन कल हुई सामाजिक बैठक में तथाकथित पंचो ने दोनों को अलग-अलग रहने का फरमान सुना दिया। जिसके बाद दोनों ने बीती रात पहाड़ी जंगल जा कर फांसी लगा ली। सुबह इसकी जानकारी लोगो को हुई । पुलिस को सूचना मिलने पर वह भी मौके पर पहुंच गई।