ईडी का कांग्रेस नेताओं पर निशाना … कांग्रेसी नेताओं पर लगातार दबिश पर जताया विरोध और किया पुतला दहन …. कांग्रेसियों और पुलिस में जमकर हुआ जद्दोजहद …. इन तमाम कांग्रेसी नेताओं की रही उपस्थिति
2 weeks ago
रायगढ़ ।
जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज स्टेशन चौक में ईडी का पुतला दहन कर विरोध जताया। ईडी का कांग्रेस नेताओं पर चुन चुन कर कार्रवाई को लेकर जबरदस्त आक्रोश है। कांग्रेसी नेताओं पर लगातार ईडी की दबिश से कांग्रेस में आक्रोश है और इसे लेकर कांग्रेस ने ईडी का पुतला फूंका और अपना विरोध जताया।
छत्तीसगढ़ में लगातार कांग्रेस पार्टी के नेताओं के खिलाफ ई डी के पड़ रहे छापो को देखते हुए काग्रेस पार्टी ने जिला मुख्यालय रायगढ़ मे ई डी का पुतला दहन स्टेशन चौक रायगढ़ मे किया।
जिसे बुझाने के लिए कोतवाली पुलिस ने पानी डाला लेकिन पुतला जल चुका था। ईडी के लगातार छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेताओं के खिलफ चल रही कार्यवाही के विरोध मे ईडी का पुतला दहन कार्यक्रम शनिवार शाम को जिला मुख्यालय रायगढ मे स्टेशन चौक मे कांग्रेसियो ने कांग्रेस के जिला शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला और ग्रामीण अध्यक्ष नगेंद्र नेगी के नेतृत्व मे किया पुतला मे आग लगते हि पुलिस और कांग्रेसियो मे पुतला की छिना झपटी होने लगी एक पुलिस वाले ने बाल्टी पानी से भरी हुई पुतले पर डाली तो यूथ कांग्रेस के लोगो ने छीन ली इसी बीच किसी ने सडक पर पुतले मे फिर आग लगा दी जिसे फिर बुझाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक पुतला जल चुका था। पुतला दहन कार्यक्रम मे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पाण्डेय,प्रदेश प्रवक्ता हरेराम तिवारी ,शाखा यादव,यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय, अमृत काटजू,शाखा यादव,नरेश जायसवाल शकील अहमद ,राजू चौहान,रामलाल पटेल ,प्रदीप चौहान ,राजू वहीदार ,मिलन मिश्रा ,देवेंद्र शर्मा, सोनू पुरोहित राजेंद्र धीरही राजेश कुछवाहा, शारदा सिंह गहलोत ,शेख सलीम नियारिया अक्षय कुलदीप,उपेंद्र सिंह, मदन महंत ,गुलशन साहू, प्रमोद देवांगन ,गौरव साव ,संगीता गुप्ता,संपत्ति सिदार ,रिंकी पांडे,सुरेश लाल,,कौशिक भौमिक सैयद इम्तियाज ,वकील अहमद ,संतोष कुमार, आरिफ हुसैन,मोहम्मद इब्राहिम अली ,रंजीत कुमार,रत्थू जायसवाल, विजय टंडन,मुकेश भारद्वाज ,मोहित जाटवार,प्रदीप राजुटोप्पो,सहित शताधिक कांग्रेसी शामिल हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे