तेज बारिश के बीच विधायक गुलाब कमरो स्वयं वाहन चला कर पहुंचे सोनहत… जरूरत मन्दो को 5 लाख सहायता राशि चेक किया वितरण …
कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान जहां इस समय पूरे क्षेत्र में संकट की स्थिति है और क्षेत्र में कई जरूरत मन्द हितग्राही बीमारी एवम अन्य कारणों से काफी परेशानियों में हैं। ऐसे लोगो की मदद हेतु बरसते पानी मे स्वयं विधायक गुलाब कमरो लोगो की मदद के लिए पहुंचे और जरूरत मन्द हितग्रहियों को सहायता राशि का चेक वितरण किया।इस सम्बंध में मिली जानकारी अनुसार विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा से छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के द्वारा विभिन्न समूहों व मरीजो के ईलाज हेतु आर्थिक सहायता स्वेच्छा अनुदान के तहत मिली स्वीकृति बाद सोनहत क्षेत्र के हितग्राहियों को लगभग 5 लाख का चेक वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ज्योत्स्ना पुष्पेंद्र राजवाड़े, विधायक जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह, कार्यालय प्रभारी रविन्द्र सोनी एवं विधान सभा प्रतिनिधि राजन पाण्डेय भी उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि जब से कोरोना वायरस के संक्रमण का असर छत्तीसगढ़ में दिखा है तब से विधायक गुलाब कमरो अपने ड्राइवर को घर में आराम देखकर स्वयं 15 दिनों से वाहन चलाकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को सहायता पहुंचा रहे हैं।