कोरोना को लेकर बड़ी खबर…कटघोरा में मिले 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज… सभी पॉजिटिव तबलीगी जमात से संबंधित… कटघोरा को पूरी तरह किया गया लाक डाउन…
कोरोना को छत्तीगसढ़ में कोरबा जिले के कटघोरा से बड़ी खबर सामने आ रह है है। खबर है कि कोरबा जिले के कटघोरा में कोरोना के 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बताया जा रहा कि मरीजों में 2 महिला और 5 पुरूष शामिल हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि सभी संक्रमितों का संपर्क तबलीगी जमात से है। बता दें कि कल रात भी कोरबा के कटघोरा से एक संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई थी। फिलहाल सभी संक्रमितों को एम्स रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है।
संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद कलेक्टर किरण कौशल ने कहा कि आस—पास के इलाकों के लोगों का सेंपल लिया गया था। इन्हीं में से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है। वहीं, कुछ लोगों को क्वारंटीन किया गया है। कटघोरा को पूरी तरह लागू कर दिया गया है। सोत्र-आईबीसी