मइय्यत में शामिल होने कटघोरा गए 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज…
16 सर्विलेंस टीम द्वारा 600 घरों का सर्वे जारी
बिना अनुमति जिले से बाहर जाने एवं संक्रमित व्यक्ति से संपर्क की जानकारी छुपाने पर पुलिस कार्रवाई
जांजगीर-चाम्पा कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के निर्देश पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज नैला वार्ड नंबर 5 के चार लोगों के कटघोरा से जाकर वापस आनेे की सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटघोरा में मइय्यत (अंतिम संस्कार) में शामिल होने गए 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया। इनमे दो पुरूष व एक महिला शामिल है। इन लोगो ने जिला सीमा से बाहर जाने के लिए प्रशासन से अनुमति प्राप्त नहीं की थी। लौटने के बाद संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की जानकारी भी जिला प्रशासन से छुपाया गया। कलेक्टर के निर्देश पर इनके संपर्क मे आए दो घरों के 19 सदस्यों को क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर, जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, एडीएम श्रीमती लीना कोसम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, सीएमएचओ डॉक्टर एस आर बंजारे ने वार्ड का निरीक्षण किया। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि 16 सर्विलेंस टीम द्वारा संबंधित वार्ड और आस-पास के 600 घरों का सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। सर्वे टीम द्वारा निर्धारित प्रपत्र में यात्रा विवरण, संपर्क सूत्र एवं स्वास्थ्य की जानकारी एकत्र की जा रही है। नगर पालिका के सीएमओ को वार्ड की स्वच्छता एवं नियमित सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं मुनादी करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार खाद्य विभाग को पूरी सावधानी के साथ राशन वितरण के निर्देश दिए गए। जिला प्रशासन द्वारा लोगो से अपील की गयी है कि सर्विलेंस टीम को सही जानकारी उपलब्ध करवाएं। ताकि आवश्यक सावधानी बरती जा सके। इसी प्रकार विदेश भ्रमण से, अन्य राज्योें से आए या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क मेें आए लोग इसकी जानकारी टोल फ्री नंबर 104 पर दे सकते हैं। इसके अलावा संबंधित थाना, एसडीएम, तहसीलदार को जानकारी दी जा सकती है। होम कोरोंटाईन पर रखे गए लोगो को स्वास्थ्य विभाग की एडवायसरी का कड़ायी से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। एडवायसरी का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ भी कार्रवायी की जा रही है।