लॉक डाउन के बीच सूनी सड़के…व..साफ वातावरण में स्वच्छ पर्यावरण…ड्रोन कैमरे की नजर से देखिए…शहर का नजारा…
कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को लेकर लोगो के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए पूरे देश मे लॉक डाउन किया गया है। जिसका पालन कोरिया में बड़े अच्छे ढंग से किया जा रहा है। आईजी रतन लाल डांगी के निर्देश व पुलिस कप्तान चन्द्रमोहन सिंह के नेतृत्व में बैकुंठपुर शहर में भी शहर कोतवाल विमलेश दुबे की पूरी टीम लॉक डाउन के नियमो का पालन कराने पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना योद्धा के रूप में डटी हुई है। इस दौरान शहर की सड़कें कितनी सुनसान व साफ-सुथरी नजर आ रहीं हैं इसका नजारा ड्रोन कैमरे की नजर से देखिए…इसी प्रकार लॉक डाउन की वजह से पर्यावरण भी कितना स्वच्छ है इसका नजारा भी देखिए कि पूरा शहर कितना हरा-भरा नजर आ रहा है।