लॉक डाउन में बाइक सवार दो युवकों को आवारागर्दी करना पड़ा महंगा…पुलिस ने किया गिरफ्तार…बैरियर में मना करने के बाद…
कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर शहर के दो युवकों को लॉक डाउन के दौरान बाइक में आवारागर्दी करना काफी महंगा पड़ गया। पुलिस ने FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार सोनहत ग्राम पंचायत के सरपंच पवन साय पंडो और सचिव रामलाल राजवाड़े ने पुलिस को बताया कि सोनहत प्रवेश सीमा में आज सुबह 11:30 बजे बैकुण्ठपुर डबरीपारा निवासी सैफुल्ला एवं रानू ऊर्फ अनिश दो पहिया वाहन में सवार होकर सोनहत जबरन प्रवेश कि बैकुण्ठपुर डबरीपारा के निवासी सैफुल्ला आ0 अलमारू एवं रानू मोटर सायकल क्रमांक CG16- CL- 9068 में दोनों सवार सोनहत में बिना कारण जबरन प्रवेश किये है। सोनहत से बेरियर मे लगे ग्राम पंचायत के सोमू, सुरेश के द्वारा मना करने पर नही माने तथा लोक सेवक के आदेशों की अवहेलना करते हुए दोनों व्यक्ति सोनहत में घूमते रहे। सूचना मिलने पर पुलिस ने लोकहित में दोनों के विरूद्ध विधि सम्मत भा.द.वि. धारा 188,34 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार करने की कार्यवाही की है।