फेसबुक में पीएम मोदी के खिलाफ उगल रहा था जहर… श्रीराम सेना और भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR…हुआ गिरफ्तार..
कोरोना वायरस के संक्रमण की इस आपदा की घड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाले युवक को काफी महंगा पड़ा श्रीराम सेना और भाजपा की आपत्ति और थाने में शिकायत के बाद कोरिया के इस युवक को हवालात की हवा खानी पड़ गई।
इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के पटना थाना अंतर्गत ग्राम डकई पारा, महारा निवासी संतोष कुमार सूर्यवंशी के खिलाफ श्री राम सेना पंडोपारा प्रमुख अश्विनी जायसवाल वाह भारतीय जनता पार्टी पटना के मंडल अध्यक्ष कपिल जायसवाल ने पटना थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि संतोष कुमार सूर्यवंशी अपने फेसबुक पोस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अर्नगल व अश्वनी पोस्ट किया है। एवं उसकी आईडी में लाल सलाम का भी जिक्र है जिससे उसकी कुत्सित मानसिकता भी प्रतीत होती है। सूचना मिलने के बाद पटना पुलिस ने आरोपी को भादवि की धारा 151 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के सत्यम साहू, श्रीराम सेना के सोनू जायसवाल, रंजीत मंडल, मुकेश चौरसिया और चंद्रकांत सिंह अनेक लोग उपस्थित रहे।