लॉक डाउन ब्रेकिंग::कोरिया में जर्दा व गुटखा बेचने वाली दुकानों में प्रशासन का छापा…कड़ी कार्यवाही…
कोरिया जिले में लॉक डाउन के बीच गुटखा व जर्दा बेचने वालों पर कोरिया प्रशासन इतनी बड़ी कार्यवाही की है।
कोरिया में नगर पंचायत झगड़ाखांड में नायब तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ ने शिकायत मिलने पर दो दुकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में गुटखा व जर्दा जब्त किया। दोनो दुकानों पर 10 हजार व 5 हजार का जुर्माना किया। वही नगर पंचायत नई लेदरी में एक दुकान पर 2 हजार का जुर्माना किया गया।