विधायक की पहल लाई रंग लॉक डाउन में कोरिया में फंसे 5 दर्जन मजदूरों को भेजा गया उनके घर… कल ही भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने भी की थी मांग…
लॉक डाउन के दौरान कोरिया जिले के बैकुंठपुर में फंसे लगभग 5 दर्जन मजदूरों को विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव की पहल से अब उनके गृह ग्राम भेजा जाएगा। कल ही भाजपा नेता व श्री राम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल संजय अग्रवाल ने भी मांग की थी कि अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों एवं अन्य लोगों को लाने एवं अपने जिले में फंसे लोगों को भी उनके घर वापस भेजने की पहल की जाए। इसी कड़ी में बैकुंठपुर के पुलिस लाइन में हाउसिंग बोर्ड के अंतर्गत बन रहे पुलिस आवास के निर्माण कार्य में आए बिलासपुर एवं मुंगेली जिला के लगभग 60 श्रमिकों को आज कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर बस के द्वारा उनके घर भेजा गया।
इस दौरान तहसीलदार श्रीमती रिचा सिंह ने घंटों बैठकर पूरी कागजी कार्यवाही कर मजदूरों को रवाना किया। घर जाने की खुशी मजदूरों के चेहरे पर साफ देखी जा रही थी आपको बता दें कि मजदूरों की परेशानी देखकर स्थानीय विधायक श्रीमती अंबिका सिंह देव ने पहले उनसे राशन पानी एवं बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था की थी इसके बाद वह लगातार इस प्रयास में लगी रही थी इन मजदूरों के उनके घर वापस भेजा जाए। वही अभी भी झारखंड व बिहार के लगभग 40 मजदूर पुलिस लाइन में ही फंसे हुए हैं उन्हें भी उनके घर भेजने के लिए कोरिया जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने कहा है कि वाकई स्थानीय विधायक व जिला प्रशासन की यह पहल काफी सराहनीय है।