अवैध उत्खनन किया हुआ 80 बोरी कोयला हुआ जब्त…पुलिस के आने पर भागे आरोपी…मामला कोरिया का…
कोरिया जिले में अवैध कोयला परिवहन व भण्डारण करने वालो के विरूद्ध आईजी रतन लाल डांगी के निर्देश पर लगातार जारी है। एसपी कोरिया ने भी इस ओर काफी कड़ाई कर रखी है। इसी कड़ी में पटना थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में कोयला माफियाओं के द्वारा अवैध कोयला उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम करने वास्ते चलाये जा रहे अभियान के तहत 23 अप्रैल को कटकोना खदान नं.
05 के जंगल मे उत्खन्न कर अवैध रूप से भण्डारण किया गया 3.5 टन कोयला जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि
कटकोना खदान नं. 05 के जंगल में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कोयला उत्खन्न कर बोरी में भण्डारण कर रखे हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां 80 बोरी इंधन कोयला उत्खनन कर भण्डारण किया हुआ मिला।
कोयला उत्खनन एवं भण्डारण करने वाले अज्ञात व्यक्ति मौके पर नहीं मिले, मौके पर से 80 बोरी अवैध कोयला वजन 3.5 टन कीमती 14000रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत् जप्त कर, दो ट्रेक्टर में भर कर थाना लाकर सुरक्षित रखा गया। पुलिस द्वारा उत्खन्न एवं भण्डारण करने वाले अज्ञात व्यक्तियों की पतासाजी की जा रही है।