लॉक डाउन के बीच पुलिस ने बेवजह घूम रहे युवकों को मजाक में सिखाया ऐसा सबक…जिंदगी भर रखेंगे याद.. वीडियो देखिए:-
24 April 2020
कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन है। बेहद ही जरूरी काम में लोगों को घर से बाहर निकलने की हिदायत दी गई है। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो नियमों को नहीं मान रहे हैं और आवारागर्दी करने बिना काम के ही घर से बाहर निकल कर इधर-उधर घूम रहे हैं।
ऐसे लोगों को तमिलनाडु की तिरुप्पुर पुलिस ने जबरदस्त सबक सिखाया है। दरअसल तिरुप्पुर में पांच युवक दो अलग-अलग बाइक पर बिना कारण
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नियमों को ताक पर रखकर घूम रहे थे। ऐसे में पुलिस ने इन्हें जागरूक करने के लिए मजाक के रूप में एक अलग ही तरीका अपनाया।
पुलिस ने इन युवाओं को रोककर बताया कि उस एंबुलेंस में कोरोना वायरस का एक मरीज है और उन्हें जबरदस्ती एंबुलेंस में जाने को कहा जाने लगा। पुराना मरीज का नाम सुनकर लड़कों के होश उड़ गए और वह लड़के एंबुलेंस में जाने को तैयार ही नहीं थे। पुलिसवालों ने उन्हें जबरदस्ती एंबुलेंस में डाला तो लड़के एंबुलेंस से निकालने के लिए हर संभव प्रयास करने लगे। पुलिस के सामने रोने और गिड़गिड़ाने भी लगे। लड़को ने एंबुलेंस से बाहर निकलने की हर संभव कोशिश की । लड़के एंबुलेंस की खिड़की से कूदने की कोशिश करते दिख रहे हैं। एक लड़का कूद भी जाता है। गेट खोलने की कोशिश करते भी दिख रहे हैं। कुछ देर बाद पुलिस ने दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकाला और लाक डाउन के नियमों का पालन करने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए समझाया।तब जाकर लड़कों को सांस में सांस आई।
तिरुप्पुर पुलिस ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से इसका वीडियो भी शेयर किया है।
देखें वीडियो:-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे