ये योद्धा कोरोना की जंग के साथ…मानवता की मिशाल पेश कर दे रहे लोगो का साथ…कोरिया के इस पुलिसकर्मी ने 7 साल की मासूम की बचा ली जान…
कोरिया जिले में पुलिसकर्मी जहां कोविड-19 वायरस के साथ जंग लड़ने में कोरोना योद्धा की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, वहीं समय-समय पर यह कोरोना योद्धा सामाजिक गतिविधियों के साथ मानवता की मिशाल भी कायम कर रहे हैं। हाल ही में बैकुंठपुर थाने में पदस्थ आरक्षक सजल जायसवाल ने अन्न बैंक में बड़ी मात्रा में खाद्यान्न का दान कर जरूरतमंदों के लिए सहायता दी थी। वही चरचा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक संतोष सिंह में अपने छोटे बेटे के जन्मदिन के अवसर पर समाज से लगभग कटे पंडो जनजाति के बच्चों के बीच मिठाइयां व फल के साथ खाद्यान्न का वितरण किया था। वहीं बैकुंठपुर जिला हॉस्पिटल में एक 7 वर्ष की गरीब परिवार की बच्ची सिकलिन नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित को रक्षित केंद्र में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 499 पंकज तिवारी के द्वारा रक्तदान किया गया। जो बहुत गर्व की बात है की पुलिस परिवार के जवान भाई द्वारा मानवता की ओर एक कदम उठाया गया। पुलिस लाइन के ही पंकज तिवारी के अलावा धर्मेंद्र पटेल और पुलिस के अन्य जवानों द्वारा पिछले डेढ़ साल से अपना कीमती समय देकर कई जरूरतमंदों को निस्वार्थ रक्तदान किया जाता रहा है ।