
जोगी कांग्रेस से रायगढ़ विधान से ये दो युवा चेहरे जोर आजमाइश के लिए तैयार ….. किसे मिलेगा प्रत्याशी का तमगा ….जय सोनी और प्रिंकल में से किस पर पार्टी खेलेगी दांव
रायगढ़ ।
जनता कांग्रेस (जोगी) पार्टी से रायगढ़ विधान सभा से चुनाव लड़ने युवा चेहरा अपनी पूरी ऊर्जा के साथ चुनावी अभियान में जुटे हुए हैं। इसमें रायगढ़ शहर से प्रिंकल दास और सरियांंचल से जय सोनी की रायगढ़ विधान सभा से दावेदारी की जा रही है।
जनता जनता कांग्रेस जे से रायगढ़ विधान सभा से दो प्रत्याशी अपनी पूरी एड़ी चोटी एक किए हुए है इसमें शहर से युवा नेता प्रिंकल दास और सरिया क्षेत्र के जय प्रकाश सोनी की दावेदारी सामने आ रही है। जय सोनी का सरिया अंचल क्षेत्र में अच्छी पकड़ मानी जाती है क्षेत्र उनकी पहचान एक जुझारू नेता के तौर पर पहचान है। वही शहरी क्षेत्र रायगढ़ से प्रिंकल दास का नाम लिया जा रहा है। जोगी कांग्रेस पिछली चुनाव की तरह इस बार भी अपनी पूरी ऊर्जा के साथ सभी विधान सभा में जोर आजमाइश करेगी। रायगढ़ विधान सभा से भी जोगी कांग्रेस के अपने अपने क्षेत्र के चर्चित युवा चेहरा राजनीत के पर्व में अपना अपना। भाग्य आजमाने आतुर हैं। जय सोनी सरिया अंचल क्षेत्र में बैनर पोस्टर के साथ सघन जन संपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है।
हार जीत के परिणाम से पर दोनो युवा चेहरा अपने अपने स्तर से चुनावी अभियान का आगाज कर चुके हैं। सरिया अंचल से जय सोनी तो पूरे दमखम के साथ चुनावी प्रचार प्रसार अभियान तेजी से शुरू कर दिया है। हालाकि जनता कांग्रेस जोगी के मुखिया अमित जोगी के द्वारा प्रत्याशी घोषणा नहीं किया है। रायगढ़ विधान सभा से दावेदार जय सोनी और प्रिंकल दास में से किसी एक को उम्मीदवार बनाए जाने की प्रबल संभावना है। जोगी खेमे में इस क्षेत्र से जय सोनी और प्रिंकल दास खास माने जाते है दोनो पर अमित जोगी का खास वरदहस्त प्राप्त है। टिकट इन दोनो में से किसी एक हो ही मिलने की बात कही जा रही है।
हालाकि इन दोनो का ही एक ही कहना है कि पार्टी जिसे उम्मीदवार बनाएगी उसे जिताने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ काम किया जायेगा। बता दें कि अमित जोगी द्वारा अपने कुछ चुनावी घोषणा भी प्रदेश स्तर पर जारी किया।
फिलहाल जोगी कांग्रेस खेमे में प्रत्याशी चयन को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। कौन प्रत्याशी होगा यह अभी गर्भ में है किंतु यह भी तय माना जा रहा है की प्रिंकल दास और जय सोनी इन दो में से किसी एक पर मुहर लग सकती है।