पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनकर किया दूर…मकान, बिजली, भत्ता की चर्चा…स्पंदन कार्यक्रम के तहत ASP पंकज शुक्ला पहुंचे दूरस्थ वनांचल क्षेत्र….
कोरिया पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया डॉ, पंकज शुक्ला के द्वारा जिले वनांचल क्षेत्रों के थाना जनकपुर एवं थाना कोटाडोल स्पंदन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को थाना परिसर में थाना में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक लेकर उनसे बातचीत कर उनके व्यक्तिगत एवं कार्यस्थल पर आने वाले समस्याओं को सुनकर मौके पर निराकरण किया गया।
बैठक में थाना कार्य, थाना की साफ सफाई, रिकार्ड एवं आर्म्स ऐम्युनेशन की रख रखाव , लम्बित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायतों के निकाल के संबध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कर्मचारियों के आवास, बिजली पानी एवं यात्रा भत्ता के संबध मे चर्चा कर
आवश्यक सुझाव दिये। बैठक में थाना जनकपुर एवं थाना कोटाडोल के समस्त
स्टाफ उपस्थित रहें।