2 वर्षों तक रखा लिव इन रिलेशनशिप में… फिर धोखा देखकर कर ली दूसरे से शादी…पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज…मामला कोरिया का…
2 वर्षों तक शादी का झांसा देकर लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद युवक ने युवती को धोखा देकर दूसरी युवती से शादी कर ली। जिसकी जानकारी मिलने पर पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है।
इस पूरे मामले में युवती के शिकायत के अनुसार अनुसार चिरमिरी क्षेत्र के गोदरी पारा निवासी 27 वर्षीय युवती को चिरमिरी के ही सोनावनी वार्ड क्रमांक 39 निवासी विनोद सोनवानी पिता उत्तम सोनवानी 22 वर्ष लगभग 2 वर्ष से शादी का झांसा देकर उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। 22 जून को आरोपी विनोद पीड़िता से खेती करने अपने घर ग्राम सांवला खड़गवां जाने की बात कह चला गया। इस बीच 24 जून को युवती को पता चला कि विनोद ग्राम सत्तीपारा जिला सूरजपुर में दूसरी शादी कर रहा है, जिस की बारात 25 जून को है। इस पर युवती 24 जून को ही युवक के घर सांवला जा पहुंची और उसने जब युवक से इस संबंध में बात की तो उसने और उसके परिवार ने युवती को गालियां देकर वहां से भगा दिया। युवती के साथ थाने गए लोगो ने बताया कि 25 जून को युवती इसकी शिकायत लेकर चिरमिरी थाने में पहुंची तो वहां उपस्थित स्टाफ ने कहा मामला खड़गवां थाने का है वहां जाइए। खड़गवां थाने में जाने पर युवती को पुलिस ने चौकी बचरापौड़ी जाने की सलाह दी गई। इसके बाद परेशान युवती के साथ के लोगों ने इसकी जिले में बैठे पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद खड़गवां थाने में भादवि की धारा 376 (2) (ढ) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।
इस संबंध में थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने कहा कि वह अवकाश पर हैं मामला दर्ज हुआ है।