♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कलार युवा महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ गठन ….. तारेन्द्र डनसेना को बनाया गया प्रदेश अध्यक्ष….राजनीत के साथ सामाजिक क्षेत्र में रखते हैं खासा दखल …पढ़े पूरी खबर

 

खरसिया।

छत्तीसगढ़ कलार युवा महासभा के ग्राम स्तारिय समिति के प्रमुख पदाधिकारियों का बैठक रखा गया था । जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया है ।
2 फरवरी को कलार युवा सेना के द्वारा माण्ड रेस्ट हाउस(आड़पथरा) खरसिया में ग्राम स्तरिय प्रमुख समितियों का बैठक रखा गया था । जिसमें सर्व प्रथम भगवान सहस्त्र अर्जुन व माता सती की पुजा अर्चना कर प्रदेश स्तरिय कार्यकारिणी गठन पर चर्चा किया गया । जिसमें ग्राम स्तरिय कलार युवा समिति के पदाधिकारीयों के द्वारा सर्वसम्मति से तारेन्द्र डनसेना को छत्तीसगढ़ कलार युवा महासभा के (अध्यक्ष) बनाया गया है ।

विनोद डनसेना, चिंतामणी डनसेना,मनोज कुमार डनसेना (उपाध्यक्ष), श्यामाचरण डनसेना (कोषाध्यक्ष), गिरधारी डनसेना (सह कोषाध्यक्ष), दुर्गेश जायसवाल (सचिव) ,देव प्रसाद डनसेना (सह सचिव) , गजानंन दर्शन, हेतराम डनसेना, एस कुमार डनसेना, जागेश्वर डनसेना , दिलीप कुमार डनसेना (प्रचार सचिव), रानू दर्शन ,चेतन कुमार डनसेना (प्रवक्ता), निरंजन डनसेना,दिगम्बर डनसेना एवं राजेश डनसेना (महामंत्री), सर्वश्री हेमचरण डनसेना , रोहित डनसेना ,उदल डनसेना, मेहत्तर डनसेना ,बसंत डनसेना, मदन डनसेना,अमृत डनसेना ,बरातू डनसेना ,चंद्र शेखर डनसेना, शोनी कुमार डनसेना, रोशन डनसेना, श्याम कुमार डनसेना (संयोजक) बनाया गया है । एवं समस्त ग्राम समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव इस समिति में सदस्य होंगे । अगामी बैठक में अन्य रिक्त पदों पर नियुक्तियों के लिए चर्चा कर बनाया जाएगा । आज के इस बैठक में सभी ग्राम स्तरिय समिति के सदस्य उपस्थित थे ।

 

शमशाद अहमद

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close