♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

इधर वह फिजूल की आलोचना में लगे रहे…उधर राज्यमंत्री कमरो ने ग्रामीणों को दे दी 1.20 लाख के विकास कार्यो की सौगात… जगमग होगा क्षेत्र…

भरतपुर-सोनहत के ग्रामीण अंचलों में जगमायेगी रोड लाइट..

अनूप बड़ेरिया
कोरिया/ राजनीतिक आलोचनाओं से बेपरवाह रह कर कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत के विधायक व राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों सदैव क्षेत्र के विकास के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। दरअसल बीते दिवस एक समर्थक के यहां विवाह समारोह में उनके नृत्य करने पर आलोचकों ने कोरिया से लेकर रायपुर तक सोशल मीडिया में विधायक गुलाब कमरो की आलोचना की।  वहीं इसके उलट इस तरह की आलोचनाओं की परवाह नहीं करने वाले इस विधायक ने अगले ही दिन अपनी क्षेत्र की की जनता को एक करोड़ 20 लाख रुपए की एक और नई सौगात देकर इस तरह की आलोचनाओं करने वालों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है।
दरअसल विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा से बहुप्रतीक्षित मांग पर जिला खनिज संस्थान न्यास कोरिया द्वारा ऊर्जा एवं जल विभाजक विकास के तहत विधानसभा क्षेत्र के 20 ग्राम पंचायतों में एलईडी स्ट्रीट लाईट स्थापना हेतु 1 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है, वही स्ट्रीट लाइट स्थापना से ग्रामीण अंचलों में भारी राहत होगी वही ग्रामीणों में खुशी का आलम है।
वही इस सम्बंध में मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत -नागपुर के लिए- लागत 12 लाख ग्राम पंचायत-भलौर-लागत 5 लाख ,ग्राम पंचायत-चनवारीडाँड़- लागत 4 लाख ग्राम पंचायत-चैनपुर-लागत 6 लाख ग्राम पंचायत-कठौतिया-कार्य भार-1-लागत 6 लाख ग्राम पंचायत-कठौतिया-कार्य भार-2-लागत 6 लाख, ग्राम पंचायत-घुटरा- लागत 5 लाख ग्राम पंचायत-ताराबहरा- लागत  5 लाख ग्राम पंचायत-लालपुर- लागत 5 लाख ग्राम पंचायत-बुलाकीटोला- लागत 5 लाख,ग्राम पंचायत-भगवानपुर- लागत 6 लाख,ग्राम पंचायत-सिरौली- लागत 4 लाख,ग्राम पंचायत कोटाडोल-लागत 6 लाख,ग्राम पंचायत-बहरासी- लागत 4 लाख,ग्राम पंचायत-डोम्हरा-लागत 4 लाख,ग्राम पंचायत-रजौली- लागत 5 लाख,ग्राम पंचायत-बेलिया-लागत 4 लाख,ग्राम पंचायत-सोनहत- लागत 4 लाख,ग्राम पंचायत-भैसवार-लागत 4 लाख की स्वीकृति मिली है।
इसी तरह राज्यमंत्री कमरो के प्रयासों मुख्यमंत्री ग्रामीण आंतरिक विद्युतीकरण योजनांतर्गत (गली आंतरिक  विद्युतीकरण) हेतु 5 ग्राम पंचायतों को 20 लाख की भी स्वीकृति मिली है। जिसमे ग्राम पंचायत जनकपुर-4 लाख, ग्राम पंचायत भरतपुर-4 लाख, ग्राम पंचायत सलगवाकला-4 लाख, ग्राम पंचायत कैलाशपुर-4 लाख व ग्राम पंचायत साल्ही-4 लाख को शामिल किया गया है।
लगातार हो रहे विकास कार्य
विधायक गुलाब कमरो के प्रयास से क्षेत्र में कई ग्रामो में रोड लाइट स्थापित की जा चुकी है। इसके अलावा पुनः 1 करोड़ की स्वीकृति से कई ग्रामो में स्ट्रीट लाइट स्थापना से ग्रामीणों को लाभ होगा।
जनप्रतिनिधियों ने दिया धन्यवाद
स्ट्रीट लाइट स्थापना स्वीकृति की खबर से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,सरपंचगण व आमजनों ने विधायक गुलाब कमरो को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close