दुर्ग में साध्वी प्रियदर्शना सहित अन्य साध्वी का चातुर्मास प्रवेश
नवकार महामंत्र के साथ धर्म सभा प्रारंभ
दक्षिणापथ, दुर्ग। 10 जुलाई को प्रात: 7:45 बजे महा साध्वी प्रियदर्शना महाराज साहब अपने अन्य साध्वी समुदाय किरणप्रभा श्रीजी श्री रत्न ज्योति श्रीजी श्री विचक्षण श्री जी श्री अर्पित श्री जी श्री वंदिता श्रीजी श्री मोक्षदा श्री जी के साथ जैन दादाबाड़ी मालवीय नगर दुर्ग से गुरुद्वारा रोड पोल साईं पारा स्टेशन रोड इंदिरा मार्केट मोती कंपलेक्स जवाहर चौक गांधी चौक शनिचरी बाजार होते हुए आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तलाब दुर्ग में हर्ष एवं उल्लास के वातावरण में जैन समाज की उपस्थिति में चातुर्मास इक प्रवेश किया प्रवेश के दौरान जैन समुदाय के लोग भगवान महावीर आचार्य भगवन तो एवं प्रदर्शन श्री जी के जयकारे के साथ शोभा यात्रा बांधा तालाब में प्रवेश की श्रमण संघ परिवार के सदस्यों में अपार उत्साह एवं बालिकाओं एवं महिलाओं में धर्म की अलग जगाने आई प्रिय दर्शना श्रीजी को अपने बीच पाकर हर्षित थे।
नवकार महामंत्र के की स्तुति के साथ धर्म सभा प्रारंभ हुई आज भी धर्म सभा में हैदराबाद अकोला एवं महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से भक्तगण साध्वी श्री के दर्शनार्थ पहुंचे थे साध्वी श्री कि चातुर्मास के दुर्ग प्रवेश की अगुवाई में छत्तीसगढ़ श्रमण संघ दुर्ग श्रमण संघ के अलावा रायपुर राजनांदगांव बीजा साजा गंडई धमतरी डौंडीलोहारा सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से साध्वी श्री के स्वागत में श्रवण संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे। धर्म सभा को साध्वी रत्न ज्योति श्रीजी विचक्षण श्रीजी अर्पित श्रीजी वंदिता श्रीजी मोक्षदा श्रीजी ने धर्मसभा को संबोधित किया महासती रत्न ज्योतिष श्री जी ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा चातुर्मास लोगों को जगाने आया है हमें अधिक से अधिक धर्म की प्रभावना करनी है और धर्म की प्रभावना में अधिक से अधिक लोग धर्म से जुड़े तप से जुड़े त्याग से जुड़े साध्वी श्री ने धर्म सभा में धार्मिक भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजित धर्मसभा को श्रमण संघ के अध्यक्ष निर्मल बाफना कमल पटवा प्रवीण श्री श्री माल महावीर कोठारी कल्पना ओस्तवाल शांतिलाल चोपड़ा हरीश पारख श्रमण संघ महिला मंडल श्रमण संघ बालिका मंडल ने साध्वी श्री एवं अतिथियों के आगमन पर स्वागत गान प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन मंत्री टीकम छाजेड़ ने किया साध्वी श्री के प्रवेश उत्सव को श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल के सदस्यों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया। कल से चार दिवसी जप अनुष्ठान आयोजित होंगे 11 जुलाई से 14 जुलाई तक चलने वाले अनुष्ठान का प्रारंभ प्रात: 8:45 से 9:45 तक आयोजित होंगे जिसमें सामूहिक नवकार महामंत्र जाप पैसठिया यंत्र जाप उवसगरहम स्त्रोत जाप दमोह मंगलम मुक्ति कंठम जाप होंगे और 15 जुलाई से प्रवचन प्रारंभ होंगे।