दादी के साथ घूमने निकली 17 वर्षीया किशोरी को 21 साल का युवक ले भागा यूपी…कर दिया…कोरिया पुलिस ने धर दबोचा…बरामद…
अनूप बड़ेरिया
अपनी दादी के साथ घूमने निकली 17 वर्षीय नाबालिक किशोरी को आरोपी युवक बहला-फुसलाकर अपहरण कर उत्तर प्रदेश ले गया। कोरिया जिले की पुलिस ने तमाम कोशिशों के बाद 2 माह पश्चात आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ने जनकपुर का थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि कि 13 अक्टूबर को 7.00 बजे सुबह उसकी 17 साल की नाबालिक लड़की घर से अपने दादी के साथ रोजाना की तरह पंचायत की तरफ जनकपुर पैदल घूमने गई थी।
किशोरी अपनी दादी को पंचायत के पास बैठा कर घर वापस नही लौटी। इसके बाद नाबालिग लड़की को उसकेे परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां काफी तलाश किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर साईबर सेल की मदद से अपहृत बालिका के सबंध में पता चलने पर टीम बनाकर अपहृत नाबालिग बालिका को जिला अलीगढ उत्तप्रदेश से आरोपी रवि कुमार बंजारा पिता मुकेश कुमार बंजारा उम्र 21 साल निवासी बावली थाना एटा जिला अलीगढ उतरप्रदेश के कब्जे से बरामद किया गया। नाबालिग अपहृत बालिका के कथन के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 366, 376(2) (ढ) ताहि. 4. 6 पांक्सो एक्ट में गिरप्तार कर 29 दिसम्बर को रिमांड में भेजा गया है ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विवेक खलखों सउनि. चित्रबहोर यादव, सउनि अजय बघेल, आर० नीरज पढीयार, महिला आर० सुमन सिंह, साईबर सेल आर. पुस्कल सिन्हा ने सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।