इन युवा नेताओं का बढ़ा कद…सौरभ संयुक्त महामंत्री तो नीलेश बने सोशल मीडिया प्रभारी…जिला कांग्रेस कमेटी…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले की कांग्रेस कमेटी की घोषणा के बाद से जहां विवादों के साथ इस्तीफा देने का सिलसिला जारी हुआ है, वहीं इस कार्यक्रम को देखने के बाद एक अच्छी खबर या सामने आ रही है कि बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के 2 युवाओं का कद उनकी सक्रियता और पार्टी में योगदान को देखते हुए बढ़ गया है। कांग्रेस के युवा नेता सौरभ गुप्ता को जिला का संयुक्त महामंत्री बनाया गया है। सौरभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के काफी नजदीकी माने जाते हैं। उनके दादा जी शहर के विधायक भी रह चुके हैं।
इसी प्रकार मुखर व युवा क्रांतिकारी नेता नीलेश पांडेय को जिला सोशल मीडिया का प्रभारी बनाया गया है। नीलेश सबसे कम उम्र में बीडीसी का चुनाव लड़ हलचल मचा चुके हैं। इन्हें स्थानीय विधायक व जिलाध्यक्ष का करीबी माना जाता है।