एक पौधा प्राकृतिक ऑक्सीजन के लिये*जरूर लगाएं-लोकगायक दीपक आचार्य*
*(5 जून विश्व पर्यावरण )
रायगढ़ जैसा कि हम सभी जानते है 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाता है क्योंकि जून माह के प्रारंभिक सप्ताह में मानसून का आगमन हो जाता है,और यही वो समय होता है जब हम सभी को यथास्थान पौधे लगाना चाहिए थोड़ी देखभाल में पौधे बहुत जल्द ग्रोथ लेने लगते है।
वर्तमान में ब्याप्त वैश्वीक महामारी कोरोना को हम सभी ने करीब से देखा है जिसने हमारे प्रियजनों की ईहलीला छीन ली और वो भी ऑक्सीजन की कमी के कारण,आज यदि पृथ्वी पर पौधरोपण नही किया गया तो न जाने आने वाला समय और कितना भयावह होगा यह कहा नहीं जा सकता।
पेड़ो की कटाई ,मिट्टी का क्षरण,जल थल वायु में होने वाले प्रदूषण नही रोकी गई तो इसका खामियाजा हमारे साथ आने वाली पीढ़ी को भी भुगतना पड़ेगा।
तो क्यों न हम कोरोना बीमारी से अपने दिवंगत-जनो की स्मृति में पौधे लगाकर इस वर्ष के पर्यावरण दिवस को *एक पौधा 🌱प्राकृतिक ऑक्सीजन के लिये* अंतर्गत लगाये और विश्व पर्यावरण दिवस को सार्थक बनाये।
मैं यदि अपनी बात कहूँ तो मुझे बचपन से ही संगीत और पर्यवारण के प्रति अत्यंत लगाव रहा,मैने पर्यावरण जागरूकता गीत भी लिखे और गाये हैं मुझे पर्यावरण के लिये स्तम्भ पुरस्कार भी मिले और वास्तव में यह ईश्वर की देन है जिसे हमें संजोए रखना है।इसलिये *एक पौधा 🌱प्राकृतिक ऑक्सीजन के लिये* जरूर लगाएं और उसका संरक्षण करें।