
बेलादुला रेंज ऑफिस नाली के अंदर विद्युत पोल बना परेशानियों का सबब* *पार्षद प्रतिनिधि राजू मिश्रा ने महापौर को कराया स्थल का मुआयना* *विद्युत मंडल के अधिकारी को त्वरित कार्यवाही हेतु दिया गया निर्देश-जानकी काट्जू*
रायगढ़ -/-महापौर जानकी काट्जू रूटीन भ्रमण के दौरान बेलादुला वार्ड क्रमांक 21 पहुंची जहां पार्षद प्रतिनिधि राजू मिश्रा ने रेंज ऑफिस लाइन नाली के भीतर 4 विद्युत पोल होना बताया जो दुर्घटना जन्य क्षेत्र बन चुका है राजू मिश्रा ने महापौर जी से आग्रह किया कि जल्द से जल्द पोल हटाने की आवश्यकता है यहां बड़ी घटना होने की आशंका है।महापौर जानकी काट्जू ने आश्वासन देते हुए त्वरित निराकरण अंतर्गत विद्युत मंडल के सम्बंधित अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी एवं विद्युत पोल की समस्या दूर करने कहा है उसके बाद प्रेम नगर जल भराव क्षेत्र का भी महापौर ने निरीक्षण किया सफाई कर्मियों को सफाई हेतु निर्देशित किया,
निरीक्षण दौरान पार्षद श्याम लाल साहू,अमृत काट्जू एवं निगम के स्वास्थ्यअधिकारी जी ईश्वर राव,सफाई दरोगा राकेश मिश्रा,प्रमोद ठाकुर मौजूद रहे।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि आज रूटीन निरीक्षण दौरान बेलादुला वार्ड क्रमांक 21 में पार्षद प्रतिनिधि राजू मिश्रा के द्वारा नाली में विद्युत पोल की समस्या को बताया जो रेंज कालोनी लाइन में है,कभी बौ बडा हादसा हो सकता है मैने त्वरित कार्यवाही के तहत विद्युत विभाग के सम्बंधित अधिकारी को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया है।जल्द ही इसका निराकरण हो जाएगा।