♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में महंगाई के विरोध में एनएसयूआई ने किया रैली व धरना प्रदर्शन भारत माता चौक से प्रतापगंज आदर्श पेट्रोल पंप तक रैली निकालकर दिया धरना

रायगढ़-/– प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में सारंगढ एनएसयूआई के युवाओं ने आज जनता की खून पीती कमरतोड़ महंगाई के विरोध में भारत माता चौक में इकट्ठे होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए लगातार बढ़ती महंगाई का विरोध किया, और भारत माता चौक से आदर्श पेट्रोल पंप तक रैली निकाल कर आम जन का आक्रोश जाहिर किया।

सारंगढ एनएसयूआई के ऊर्जावान युवाओं का गुसा आमजन का जीना दुर्भर कर चुकी महंगाई पर फूटा और जनता पर महंगाई का अतिरिक्त भार लादने वाली केंद्र में बैठी मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया, उक्त कार्यक्रम में एनएसयूआई प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी ,विधानसभा उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, बाबू स्वर्णकार, शहर अध्यक्ष योगेश सोनवानी, कार्य. ब्लॉक अध्यक्ष धनेंद्र साहू , जितेंद पुराइन, रवि तिवारी, विकास मालाकर , सागर दीवान ,राजेन्द्र वारे, केशव प्रसाद, सौरभ चौहान, संतोष जायसवाल, विशाल आनंद मिथलेश गोस्वामी, अरविंद साहू, खगेश साहू, प्रकाश साहू, आशु ठाकुर ,सिद्धू गोपाल, योगेश मनहर हरीश निषाद, खगेश साहू, प्रकाश साहू, रहुल बंजारे , राहुल मैत्री, राहुल शर्मा बिलाल खान, रितिक सिंह,डेविड चौहान , विशाल भरद्वाज, मोहित सोनी,दिपेस निशाद, आर्यन लहरे, समीर टंडन ,गोलु तिवारी रूपेंद्र दास, रितिक सिंह ,जोहित जांगड़े , शैल अज्गल्ले, मोहित सोनी, विशाल, प्रसाद यादव, ,सूरज जांगड़े ,ओम प्रकाश जांगड़े ,अरविंद मनहर, मनजीत महेश ,प्रमोद चंद्रा, केशव प्रसाद ,प्रमोद चंद्रा, राममनंद चंद्र,यशवंत चंद्र, कीर्तन चंद्र,देवेंद्र नाग,युवराज यादव, हितेश बसंत, चंद्र जांगड़े ,सागर जांगड़े बॉबी अजय ,सुरेंद्र यादव, किशन महाजन ,सुमित वारे, राहुल यादव, रोहन वारे ,तरुण देवांगन, नितेश कुर्रे, जय प्रकाश जांगड़े,राजेंद्र भारद्वाज, मनीष, निखिल लहरे आदि साथी सम्मिलित हुए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close