आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने पूर्व मंत्री डॉ.नायक को दी श्रद्धांजलि
रायगढ़-/-जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका संघ ने पूर्व मंत्री डॉ.शक्राजीत नायक को श्रद्धांजलि दी है।संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता नायक,काजल विश्वास,लक्ष्मी यादव,व शिमला साहू ने शुक्रवार को गजानंदपुरम स्थित निवास पहुँचकर विधायक प्रकाश नायक और उनके परिवारवालों से मुलाक़ात की और पूर्वमंत्री डॉ.नायक के निधन पर गहरा शोक जताया।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने कहा कि डॉ.साहब के निधन अपूरणीय क्षति हैं जिसकी भरपाई नही की जा सकती।