
स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के लिये जरूरी है योग-जानकी काट्जू*
रायगढ़ -/-नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू ने आज सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने रामभाटा स्थित निवास में प्रातः योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। साथ ही उन्होंने निगम क्षेत्र के साथ सभी को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए योग को अपने दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने की अपील की।
नगर निगम की महापौर की मेहनत और सक्रियता किसी से छिपी नहीं है अपने अब तक के कार्यकाल में उन्होंने निगम क्षेत्र के 48 वार्ड को महासफाई अभियान के तहत 2 चरण में पदयात्रा कर गली मोहल्ला सड़क को नाप चुकी है यदि उन्हें स्ट्रांग लेडी कहा जाए तो अतिसंयोक्ति नहीं होगी।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि योग हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। नियमित रूप से योग करने वाले हमेशा निरोगी रहते है और कोरोना काल में यह स्पष्ट हो गया है कि केवल धन -संपदा ही महत्वपूर्ण नही है, बल्कि स्वस्थ्य तन और स्वस्थ्य मन दोनो की आवश्यकता होती है। इसलिए तंदुरूस्त रहने के लिए नियमित योग बहुत जरूरी है।