पर्यावरण के लिए पौधे लगाएं तथा जीवन बचाने के लिए हेलमेट लगाए- कलेक्टर.. डाइट में हुआ विशाल पौधरोपण कार्यक्रम..
28 July 2019
पर्यावरण के लिए पौधे लगाएं तथा जीवन बचाने के लिए हेलमेट लगाए- कलेक्टर
डाइट में हुआ विशाल पौधरोपण कार्यक्रम
ग्रामीणों को वितरित किया गया औषधीय पौधे
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित ग्राम सलका के डाइट प्रांगण में समानता क्रांति द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डोमन सिंह , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेष शिवहरे, डाइट के प्राचार्य योगेश शुक्ला, जिला खेल अधिकारी राजेंद्र सिंह सहित अनेक शासकीय कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिकों ने विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया।
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि आज पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे का रोपण करना उतना ही जरूरी है जितना वाहन चलाते समय अपना जीवन बचाने के लिए हेलमेट पहनना भी जरूरी है। कलेक्टर नशा मुक्ति के लिए भी लोगों को जागरूक रहने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि कुपोषण से बचने के लिए मुनगा बहुत कारगर हैं, वैज्ञानिक रूप से भी यह प्रमाणित हो चुका है। इसलिए मुनगा भी ज्यादा से ज्यादा रोपण करना चाहिए। वृक्ष के नीचे बैठने पर जो ठंडी हवा का सुखद एहसास होता है वैसा मजा और कहीं नहीं मिलता है।
नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने कहा कि जब अनेक वैज्ञानिक खोजें की गईं तब हमें यह पता चला कि वृक्ष और वनस्पतियाँ हवा को शुद्ध करती हैं। ये वर्षा करने में सहायता करते हैं और वातावरण को भी संतुलित बनाए रखते हैं। साँस लेने के लिए या जिंदा रहने के लिए जिस ऑक्सीजन की जरूरत होती है वो हम सब को केवल वृक्षों से ही प्राप्त होती है। वृक्ष हमारे लिए ही वायु प्रदूषण की लड़ाई भी लड़ते है।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को जिला कलेक्टर ने औषधीय पौधों का वितरण भी किया और कहा कि इन्हें लगाने के अलावा इनकी रक्षा करना भी आप का उत्तरदायित्व है।
कार्यक्रम में डाइट संस्थान द्वारा जिला कलेक्टर डोमन सिंह, शैलेष शिवहरे व समानता क्रांति संगठन के अमिताभ गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में वन विभाग के रेंजर अखिलेश मिश्रा, एसडीओ वनपाल पवन रुपोलिया, रामधनी गुप्ता, गुलाब चंद्र बड़ेरिया,सुरेन्द्र चक्रधारी, अरविंद सिंह, गणेश सिंह, अनिल खटिक, घनश्याम साहू, नीरज पांडेय, सचिन गुप्ता, आशीष बड़ेरिया , समानताा क्रांति के अमिताभ गुप्ता ,आलोक बड़ेरिया ,कमलेश गुप्ता शिवसागर तिवारी, जितेंद्र गुप्ता, हितेश प्रताप सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे