कोरोना को हराने दिव्यांग नवयुवक ने लगवाया टीका
रायगढ़, 24 जून2021/ कोरोना महामारी को हराने हर उम्र के लोग अब टीका लगवाने उत्साह व उमंग के साथ टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचने लगे हैं। चाहे वह शारीरिक रूप से दिव्यांग ही क्यों न हो। कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत लेन्धरा में जहां एक नवयुवक जो शारीरिक दिव्यांग होने के वावजूद नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और टीका लगवाकर देश में चल रहे कोरोना मुक्त अभियान में अपना योगदान दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिये हम सबको जल्द से जल्द टीका लगवाना चाहिये। जबकि उसी गांव के अन्य लोग गलत अफवाह के चक्कर में टीका लगवाने के लिये डर रहे थे।
वर्तमान में राज्य शासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिये कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री भीम सिंह के नेतृत्व में टीकाकरण हेतु सरपंच श्रीमती रेखा पटेल, सचिव श्री अश्वनी साव एवं अन्य टीम द्वारा बार-बार उस गांव में जाकर लोगों को समझाईश दे रहे थे, लेकिन उसके बावजूद भ्रामक जानकारी के चक्कर में गांव के लोग टीका नहीं लगवा रहे थे। जब उसी गांव के दिव्यांग नवयुवक ने स्वयं से आकर टीका लगवाया तो अन्य लोग जो टीका नहीं लगवा रहे थे वे भी स्वयं आकर टीका लगवाये। आज लगभग 100 व्यक्तियों ने टीका लगवाया और कहा कि कोरोना से बचने के लिये टीका लगाना आवश्यक है।