♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विधायक की फेसबुक पोस्ट के 48 घण्टे के भीतर पकड़ाए ब्राउन सुगर के 2 आरोपी…पकड़ाया इतने का माल..कोरिया पुलिस की कार्रवाई…

अनूप बड़ेरिया

कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल को सोशल मीडिया के माध्यम से चिरमिरी क्षेत्र में नशीले ब्राउन सुगर की बिक्री जानकारी होने पर उन्होंने 3 दिन पहले फेसबुक में एक पोस्ट डाल कर बताया था कि ब्राउन सुगर तस्करों की 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।

 

 जिसके बाद पुलिस ने भी इन तस्करों को पकड़ने के लिए कमर कस ली थी। थाना प्ररभारी सुनील
सिंह ने बताया कि 3 जुलाई 2021 को पोंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पोंडी निवासी अम्मू कुमार एवं रजिंदर द्वारा पोंडी में ब्राउन शुगर बिक्री करने के फिराक में घूम रहे हैं।
       पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जांच की गई तो गाड़ाबुड़ा पोंडी मे अम्मू कुमार एवं राजिंदर सिंह को मोटरसाइकिल में सड़क किनारे देखा गया जो पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे।
घेराबंदी कर दोनों को पकड़ कर गवाहों के समक्ष तलाशी लिया गया तो अम्मू  कुमार के पास से  10 पुड़िया ब्राउन शुगर वजन 2.61 ग्राम कीमती 25000 रुपये करीब का बरामद हुआ तथा राजिन्दर सिंह के पास से एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक लाइटर बरामद हुआ। की प्रकरण में बरामद ब्राउन शुगर इलेक्ट्रॉनिक छोटा तराजू एक नग लाइटर परिवहन में प्रयुक्त वाहन प्लेटिना क्र cg 16 d 0637  नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21(क) के अंतर्गत जप्त किया गया।  प्रकरण में आरोपी अम्मू कुमार पिता बैकुण्ठ प्रसाद गुप्ता उम्र 25 वर्ष एवम राजिंदर सिंह पिता राम सिंह उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी 44 नम्बर दफाई पोड़ी थाना पोड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
        उक्त संपूर्ण कार्रवाई में नवपदस्थ थाना प्रभारी  उप निरीक्षक  सुनील सिंह, सहा.उप निरी. विनय तिवारी प्रधान आर. समरीत मरावी आरक्षक शहबाज, निर्भय नारायण, सुशील भगत, रियाजुद्दीन, हेमंत , प्रभात,  सुनील रजक, मनोज, बाबूलाल एनसीओ अजय दुबे का विशेष योगदान रहा।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close