♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हमेशा जनता की आवाज बना रहेगा जनकर्म …..गौतम अग्रवाल

रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़-/-अब 3 दशक पूरे होने जा रहे हैं जनकर्म को शुरू हुए, पिताजी स्व. रोशनलाल अग्रवाल ने जब अखबार की आधारशिला रखी थी, उस वक्त से ही उनका ध्येय वाक्य था कि जनता से जुड़ी परेशानियों एवं मांगों को अखबार की पहचान बनाना। इसलिए अखबार का नाम भी उन्होंने जनकर्म ही रखा था। पूर्ण रूप से राजनैतिक व व्यवसायिक होने के बाद भी उनकी सोच अखबार को लेकर हमेशा स्पष्ट रही और समाचारों के प्रकाशन के लिए भी वे अपना पत्रकारिता धर्म निभाते हुए तटस्थ रहा करते। आज जनकर्म का वह आधार स्तम्भ भले ही हमारे साथ सशरीर ना हो लेकिन अखबार के संस्थापक के रूप में उनकी जो सोच थी, समाचार के प्रति उनके जो विचार थे, वह आज भी जनकर्म अखबार में विद्यमान हैं और आगे भी जनकर्म जनता की आवाज उठाने वाला अखबार ही बना रहेगा। इन 29 साल के सफर में जनकर्म अखबार ने अपने आप में एक अलग छाप जिलेवासियों के बीच बनायी है। इसके लिए मैं सम्पादकीय टीम के अलावा जनकर्म की पूरी टीम को बधाई देता हूं। जिसने शहर से लेकर जिले भर की तमाम मुद्दों को बड़ी बेबाकी से रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आपके जनकर्म अखबार ने अपनी सफलता के सोपान गढ़ते हुए आज 30 वें वर्ष में प्रवेश किया है। अखबार के माध्यम से समाज के प्रति अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए जिलेवासियों की मंशा के अनुरूप खरा उतरने में पूरी तन्मयता से हमारी टीम लगी रहती है। जनकर्म अखबार को इस लोकप्रियता के शिखर तक पहुंचाने के लिए जिले वासियों का मैं विशेष रूप से आभार मानता हूं । समय-समय पर अखबार के लिए आपके सुझाव भी मिलते रहे हैं और इसको हमने काफी हद तक आत्मसात भी किया है।जैसा कि सभी जानते है एक अखबार के प्रकाशन से लेकर उसको नियमित संचालन में कितनी परेशानियां व कठिनाइयां आती है। ऐसे में हमारे विज्ञापनदाता जो हमेशा अखबार की लोकप्रियता को बढाने में हमेशा तत्पर रहते हैं, उन्हें भी मैं दिल से शुभकामनाएँ देते हुए उनका आभार व्यक्त करता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि जनकर्म अखबार आपकी मंशाओं व उम्मीदों पर खरा उतरने में आगे भी इसी तरह प्रयासरत होगा।

गौतम अग्रवाल
सम्पादक
——————

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close