IG रतनलाल डांगी पहुंचे सरगुजा..2 दिवसीय कोरबा निरीक्षण के बाद..कहा फरियादी व आमजन बेझिझक मिल सकते हैं ऑफिस टाइम में…
अनूप बड़ेरिया
बिलासपुर व सरगुजा रेंज के IG रतन लाल डांगी अपने दो दिवसीय कोरबा दौरे के बाद आज सरगुजा अम्बिकापुर पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि कोरबा में उन्होंने योग कैम्प लगा कर जवानों को फिट रहने के टिप्स दिए। जिससे पुलिस जवान काफी प्रभावित नजर आए।
सरगुजा पहुंचने के बाद IG रतनलाल डांगी ने कहा कि कोई भी फरियादी या सामान्य जन कार्यालय समय पर उनसे बेझिझक अम्बिकापुर में मुलाकात कर सकते है।