पार्क एवेन्यू सोसायटी में धूमधाम से निकली जगन्नाथ प्रभु की रथ यात्रा, महिलाओ और बच्चो ने पूरी आस्था के साथ रथयात्रा में लिया भाग,झूमते गाते हर गली से गुजरी रथयात्रा
*रायगढ़:-*
जिले की अग्रणी आवासीय कालोनी पार्क एवेन्यू सोसायटी में बड़े ही धूमधाम और भक्तिमय माहौल में महाप्रभु जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली गई।रथयात्रा में कालोनी के सभी महिलाओ,बच्चो और वरिष्ठजनों ने भाग लिया।
रथयात्रा की शुरुवात कालोनी परिसर में स्थापित प्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर से प्रारंभ की गई।आरती के साथ महाप्रभु की महिमा का बखान करने पश्चात कालोनी निवासी मुकेश अग्रवाल आरएनबी और रंजना अग्रवाल द्वारा भगवान की प्रतिमा को अपने सर पर रख रथ में विराजमान कराया गया।रथारुण होने पश्चात महाप्रभु की रथयात्रा कालोनी के सभी गलियों से गुजरते हुए हर घर मे दर्शन हेतु पहुँची जहां सभी घरों की महिलाओ,बच्चो और उपस्थित सदस्यों ने पूरे भक्तिभाव के साथ आरती कर महाप्रभु के दर्शन कर अपने और परिवार की मंगलकामना के साथ सीस नवाया।
सोसायटी की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नवनिर्वाचित महिलाविंग अध्यक्ष श्रीमती कविता अग्रवाल ने रथयात्रा हेतु विशेष आयोजन की रूपरेखा तैयार कर यात्रा को यादगार और मनमोहक बनाया श्रीमती श्रीमती निर्मलाअग्रवाल,श्रीमती विमला अग्रवाल,श्रीमती तारा बेरिवाल,विमला वर्मा और अन्य महिलाओ ने रथयात्रा को यादगार बनाने विशेष सहयोग प्रदान किया।