ज्योत्सना होंगी बैकुंठपुर नगरपालिका की नई सीएमओ.. राकेश शर्मा का ट्रांसफर हुआ लेदरी नपं..
ज्योत्सना होंगी बैकुंठपुर नगरपालिका की नई सीएमओ
राकेश शर्मा का ट्रांसफर हुआ लेदरी नपं
अनूप बड़ेरिया
सरकार ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के 18 अधिकारियों का तबादला किया है। नगर पालिक निगम चिरमिरी की आयुुक्त ज्योत्सना टोप्पो को बैकुठपुर का नया सीएमओ बनाया गया है। बताया जाता है कि नगर निगम में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के साथ उनकी पटरी बैठ नहीं रही थी। शायद यही वजह है कि एक तरह से उनका डिमोशन कर निगम से नगरपालिका भेज दिया गया है। वही बैकुंठपुर के मुख्य नगरपालिका के तौर पर राकेश शर्मा का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है और जनता से उनका सीधा संवाद रहता रहा है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर सचिव एचआर दुबे के आदेश के अनुसार राज्य शासन ने 18 अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टि से समान सामर्थ्य सेवा शर्तों एवं निबंधनों के अधीन अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक नवीन स्थान पर पदस्थ किया है। पूरी सूची इस प्रकार है:-